बिसौली: बिसौली कोतवाली में बने मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन में एसएसपी और विधायक ने किया लोकार्पण
Bisauli, Budaun | Nov 22, 2025 बिसौली कोतवाली परिसर स्थित नवनिर्मित मंदिर में चल रहा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आज पूरे क्षेत्र के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा और दिव्य अनुभूति का केंद्र बना रहा। आचार्य अरुण शास्त्री एवं आचार्य सुधाकर शर्मा के मंत्रोच्चार से वातावरण पावन बन गया। हवन की पवित्र सुगंध और भक्ति रस से सराबोर माहौल में श्रद्धालुओं की आस्था अपने चरम पर दिखाई दी।