पलिया: पलिया बजाज चीनी मिल में किसानों का उग्र प्रदर्शन, 40 करोड़ रुपए बकाया पर डोंगा में कूदे किसान, प्रदर्शन जारी रहा
पलिया स्थित बजाज चीनी मिल परिसर में शुक्रवार को गन्ना भुगतान को लेकर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। किसानों का आरोप है। कि मिल पर लगभग 40 करोड़ रुपये का पिछला गन्ना भुगतान बकाया है। नए पेराई सत्र में करीब 50 फीसदी गन्ना आपूर्ति करने के बावजूद भुगतान न होने से नाराज है किसान। वहीं किसानों ने मिल परिसर में जमकर काटा हंगामा।