रविवार रात घने कोहरे के कारण BKSN कॉलेज के सामने हुए सड़क हादसे में एक ऑटो रिक्शा और चार पहिया वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई,जिससे दो लोग घायल हो गए।यह दुर्घटना रात करीब 10 बजे हुई,जब क्षेत्र में घनघोर कोहरा छाया हुआ था,जिसकि वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई थी।सूचना मिलते ही यातायात थाने के सूबेदार रविशंकर वर्मा ने डायल112से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।