डुमरियागंज: जिला मानिटरिंग सेल व डुमरियागंज पुलिस की पैरवी से दुष्कर्म के आरोपी को 10 वर्ष के कठोर कारावास व ₹76,000 की सजा
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन में अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी पैरवी कराकर सजा दिलाने के क्रम मे धारा- 376,452,323,506 थाना डुमरियागंज में पुलिस की पैरवी पर माननीय न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव न्यायालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा अभियुक्त अनुराग उर्फ अन्नू पुत्र गंगोत्री सिंह निवासी मेही हरदो थाना डुमरियागंज को सजा हुई है।