शिकोहाबाद: शिकोहाबाद स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय गिरा यात्री, टला बड़ा हादसा, घायल यात्री के लिए देवदूत बनी 108 एंबुलेंस टीम
शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे एक बड़ा हादसा टल गया। ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में एक यात्री घायल हो गया, जिसे समय रहते अस्पताल पहुँचाया गया। शिकोहाबाद निवासी दिलीप कुमार (46 वर्ष), पुत्र मुलायम सिंह, स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह घायल हो गए। दिलीप कुमार एटा रोड स्थित फज़ल नगर के रहने वाले हैं।