8वी जुनियर राज्य स्तरीय नेटबाल प्रतियोगिता (बालक-बालिका वर्ग) का समापन व पारोतोषिक वितरण समारोह अन्तरराष्ट्रीय खेल स्टेडियम राजगढ में हुआ।मुख्य अतिथि विधायक मनोज न्यांगली जो वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजस्थान स्टेट नेटबाल ऐशोशियसन व अध्यक्ष जिला नेटबाल संघ चूरू भी है, विशिष्ठ अतिथि महावीर सिंह पूनिया ने विजेताओं को मेडल व शिल्ड प्रदान की। केडी शर्मा ने आभार जताया।