श्योपुर: साहित्यकार जनचेतना का कार्य करते हैं: जादौन, गांधी आश्रम में संविधान दिवस पर कवि गोष्ठी सम्पन्न
श्योपुर। संविधान दिवस के उपलक्ष्य में आज गुरूवार को शाम 07 बजे एक शाम संविधान के नाम कवि गोष्ठी का आयोजन संवेधानिक चेतना मंच, गांधी आश्रम एवं गाँधी विचार मंच के संयुक्त तत्वावधान में गांधी सेवा आश्रम श्योपुर के सभागार में हुआ जिसमें जिले के शायर व कवि शामिल हुए। गोष्ठी की अध्यक्षता मूर्धन्य कवि सहा. जिला आबकारी अधिकारी लोकेश तिवारी ने की।