मंगलवार की शाम सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र में चार पहिया वाहन के धक्के से बाइक सवार3 युवक घायल हो गए। घायलों का नाम अमन,बिट्टू और अमित है जो पंजवारा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। तीनों सिंघारासी एयर फोर्स कैम्प गए थे। वापस आने के दौरान ये घटना घटी। घायलों को सीएचसी पहुँचाया गया जहाँ से सदर अस्पताल रेफर किया गया। घायल9न के परिजन भी पहुँच गए थे।