सीतामढ़ी जिले के रीगा प्रखंड अंतर्गत पोशुआ पटनिया पंचायत के खैरवा वार्ड संख्या–01 में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। खैरवा निवासी सुरेन्द्र राऊत के घर में अचानक लगी भीषण आग ने पल भर में सब कुछ तबाह कर दिया। पुनीत राउत की जिंदा जलकर इस घटना में मौत हो गई है।