मनोहर थाना नगर में बाढे़ में पड़े कचरे में लगी आग , मोहल्लेवासियों ने काफी मशक्कत के बाद आप पर काबू पाया । स्थानीय निवासियों ने बताया कि नगर के गणेश पंचोली के मकान मैं बने बाढ़े के कचरे के देर में अचानक आग लग गई। आग की लपेट देखकर आसपास के मोहल्ले वासी एकत्रित हुए काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही की कोई जन धन हानि नहीं हुई।