बेगू नगर के चित्तौड़गढ़ मार्ग पर स्थित साईं कृपा फीलिंग स्टेशन पर नवर्ष पर निःशुल्क कैलेंडर वितरित किए गए गुरुवार दोपहर एक बजे मिली जानकारी।नगर के चित्तौड़गढ़ मार्ग पर शहीद भगतसिंह बस स्टैंड के पास स्थित साईं कृपा फीलिंग स्टेशन पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आने वाले ग्राहकों को निशुल्क नए साल के कैलेंडर वितरित किए गए।इस मौके पर पंप के कर्मचारी मौजूद रहे।