मंझनपुर: घमसिरा गांव में <nis:link nis:type=tag nis:id=27 nis:value=27 nis:enabled=true nis:link/> तसला बालू लेनदेन के विवाद में दबंगों ने युवक को पीटा, कहीं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी
करारी थाना क्षेत्र के एक गांव में दबंगों ने बालू लेनदेन के विवाद में एक युवक को जमकर पीट दिया है। दबंगों की पिटाई से युवक को गंभीर चोट आई है। आरोप है कि स्थानीय पुलिस से शिकायत की गई पुलिस ने मेडिकल करा दिया लेकिन अभी तक मुकदमा नहीं दर्ज किया पीड़ित युवक ने बुधवार को मंझनपुर पहुंचकर एसपी से शिकायत की है।