कर्रा: लोधमा चौक में अनियंत्रित मैक्स पिकअप वैन सीधे दुकान में घुसा, दुकानदार की हुई मौत
Karra, Khunti | Nov 28, 2025 कर्रा थाना क्षेत्र के लोधमा चौक में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें अनियंत्रित मैक्स पिकअप वैन सीधे दुकान में घुस गई। हादसे में दुकान मालिक मनोज गुप्ता उर्फ नेपाली (उम्र लगभग 50 वर्ष) की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मैक्स पिकअप वैन का चालक और खलासी हजारीबाग से बिनगांव जा रहे थे। लोधमा चौक पहुंचने पर व