चौपारण: ढाबथाम जाने वाले रास्ते पर सड़क हादसा, बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल
ढाबथाम जाने वाले रास्ते पर आज सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए। तीनों दैहर पंचायत के निवासी बताए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक की हालत गंभीर होने पर हजारीबाग रेफर किया गया। खराब सड़क और गड्ढों को हादसे की वजह माना जा रहा है। पुलिस जांच में जुटी है।