गुरूर: ग्राम छेड़िया में 5 फीट लंबा कामन करैत मिलने से ग्रामीणों में दहशत, सुरक्षित तरीके से किया गया रेस्क्यू
Gurur, Balod | Dec 2, 2025 एक्सपर्ट के मुताबिक बिग फोर सांपो की श्रेणी में आने वाले कॉमन करैत को साइलेंट किलर के नाम से भी जाना जाता है। यह सांप इतना खतरनाक होता है कि यदि समय पर इलाज ना हो तो महज 90 मिनट के अंदर इंसान की मौत हो सकती है, इस प्रजाति का सांप ठंड के समय में सक्रिय हो जाते है।