छीपाबड़ौद की गौण अनाज मंडी में इन दिनों फसलों की आवक मध्यम बनी हुई है। सोमवार को मंडी में कुल 5242 कट्टी की आवक दर्ज की गई, जिसके बाद विभिन्न फसलों के भाव जारी किए गए। मंडी में गेहूं 2401 से 2546 रुपए प्रति क्विंटल, मक्का 1429 से 1796 रुपए, सरसों 5500 से 6600 रुपए और सोयाबीन 3845 से 4655 रुपए प्रति क्विंटल के भाव पर बिका।वहीं, धनिया 8350 से 9050 रुपए और चना