कैलारस: चेतापुरा की गलियो सहित स्कूल में भरा है गंदा पानी ग्रामीण है परेशान नही है समस्या का समाधान, महीनो है समस्या <nis:link nis:type=tag nis:id=JANSAMSHYA nis:value=JANSAMSHYA nis:enabled=true nis:link/>
कैलारस जनपद के ग्राम चेतापुरा की गलियो से गांव में गंदा पानी मीना से भरा है। जिससे आने-जाने में लोगो को परेशानी हो रही है, साथ ही स्कूल में बच्चे पढ़ने में भी काफी दिक्कते हो रही है, गंदे पानी में निकलने से लोगो को अब चर्म रोग होने लगे है, साथ ही भय भी व्याप्त है शिकायत की है लेकिन समाधान नही हुआ है। पब्लिक एप टीम ने यह खबर 7 दिसंबर को सुबह 11:00 बनाई गई है।