टेहरोली: परसा मोड़ के पास शराबी बाइक सवार गिरकर हुआ घायल, घायल अवस्था में बीच सड़क पर बैठा रहा
आज शुक्रवार को समय 2 बजे पठाराम निवासी मूलचंद्र अपने ग्राम से होकर टहरौली की तरफ जा रहा था | अत्यधिक शराब के नशे में होने से अपनी बाईक से अपना संतुलन खो बैठा और सड़क पर गिरने के बाद सिर एवं चेहरे में चोट लग जाने से घायल होने के बाद भी शराबी सड़क पर बैठा रहा | राहगीरों ने मदद करने की कोशिश की तो शराबी ने अभद्रता की जिसके कारण कोई भी मदद के लिए नहीं आया |