भेरूंदा तहसील के ग्राम श्यामपुर में हरदा से लाई गई 900 बोरी मूंग को sdm मदन सिंह रघुवंशी के निर्देशन में पकड़ा गया है।मूंग श्यामपुर के एक अनाज माफिया कपिल जाट पुत्र जगदीश जाट ने मूंग उपार्जन के अंतर्गत अवैध तरीके से बेचने के लिए इसको हरदा से बुलवाया था। राजस्व अमले को इस बात की सूचना मिली और उन्होंने कार्रवाई करते हुए एक ट्रक सहित 900 बोरी मूंग जब्त की है।