सिल्दाग में 10वीं के छात्रों को दी गई भावभीनी विदाई, भोज का आयोजन छतरपुर (पलामू)। छतरपुर प्रखंड के सिल्दाग पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय, सिल्दाग परिसर में कक्षा 10वीं के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई सह भोज समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 103 विद्यार्थियों को स्नेहपूर्ण वातावरण में विदाई दी गई।