बकानी: बकानी क्षेत्र में यूरिया खाद की क़िल्लत के चलते एक गाड़ी आने पर किसानों की लगी लंबी कतार
बकानी क्षेत्र में यूरिया खाद की क़िल्लत एक गाड़ी आने पर लगी किसानों की लंबी कतार बुधवार दोपहर एक बजे क्रयविक्रय सहकारी समिति के तत्वाधान में यूरिया खाद का वितरण किया गया जिसे लेकर किसानों की लंबी कतार लग गयी आपको बतादें की लगातार क्षेत्र में चल रही यूरिया खाद की क़िल्लत के चलते किसान यूरिया खाद के लिए भारी परेशानी का सामनाकर रहे हैं और व्यापारी मनमाने दामों में यूरिया खाद बेच रहे हैं