बूंदी: ग्राम मालियों की बाड़ी, रिहाना मेंरेड क्रॉस सोसाइटी बूंदी द्वारा राहत सामग्री का वितरण किया गया
Bundi, Bundi | Nov 30, 2025 इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी बूंदी द्वारा बाढ़ पीड़ित परिवारों को कंबल बरतन तथा त्रिपाल वितरित किए गए। गांव के सभी 45 परिवारों को राहत सामग्री का वितरण किया।इन ग्रामीणों के पूरे घर सामान सहित बह गए थे और इनको नए सिरे से जीवन प्रारंभ करना पड़ रहा है।