कहते हैं अगर इरादे मजबूत हों, तो कोई भी कमी रास्ता नहीं रोक सकती—और इस कहावत को सच कर दिखाया है धनवार प्रखंड अंतर्गत गलवाती गांव निवासी अजहरुद्दीन ने। दिव्यांग होते हुए भी उन्होंने अपने जज्बे और मेहनत के दम पर वह मुकाम हासिल कर लिया है, जिसका सपना हर खिलाड़ी देखता है।