गंधर्वपुरी में स्थित जर्ज़र पुलिया आमजन के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन गई है। पुलिया की खराब हालत को देखते हुए प्रशासन द्वारा भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है, लेकिन इसका सीधा असर यात्री और ग्रामीणों पर पड़ रहा है। प्रतिबंध के चलते बसों और अन्य वाहनों को लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा है, जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।