बिहारी चौराहे के सीपरी रक्सा हाईवे पर कचरा संग्रहण केंद्र में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू आपको बतादे झाँसी के बिहारी चौराहे के पास सीपरी से रक्सा हाईवे पर स्थित एक कचरा संग्रहण केंद्र में बुधवार सुबह 8 बजे अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण धुआँ उठने लगा, जिसे काफी दूर से देखा जा सकता था। आग की लपटें तेजी से कचरा कंटेनर में फैलने लगीं।