दादासिबा: औद्योगिक क्षेत्र संसारपुर टेरेस में तूफान के कारण एक फार्मा कंपनी पर गिरा सफेदे का पेड़, कंपनी को हुआ लाखों का नुकसान
सोमवार को मेरी जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में हुई भारी बारिश व तूफान के चलते औद्योगिक क्षेत्र संसारपुर टेरिस में एक फार्मा कंपनी पर सफेदे का पेड़ गिर गया,जिस वजह से कंपनी को लाखों का नुकसान हो गया। बता दें कि मेडीरोज दवा कंपनी पर एक भारी सफेदे का पेड़ गिर गया, जिस कंपनी के बाहर अंदर लाखों का नुकसान हो गया। इस पेड़ की चपेट में स्कूटी भी आ गई।