भंडरा: भंडरा-चट्टी मुख्य मार्ग पर सड़क हादसा, बाइक अनियंत्रित होने से युवक घायल, सीएचसी भंडरा में इलाज जारी
भंडरा-चट्टी मुख्य पथ पर भंडरा थाना क्षेत्र के पझरी गांव के समीप मंगलवार की शाम करीब 6 बजे एक सड़क दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को स्थानीय ग्रामीणों और भंडरा थाना के सहायक अवर निरीक्षक संतोष राय की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरा पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों की देखरेख में उसका उपचार जारी है।