कैराना: कैराना के दभेड़ीखुर्द गांव में नवनिर्मित सहकारी समिति का उद्घाटन, भाकियू अध्यक्ष ने कहा- किसान खर्च पर नियंत्रण करें
कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव दभेड़ीखुर्द में नवनिर्मित सहकारी समिति का उद्घाटन भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर वार्षिक समन्वय निकाय बैठक का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि किसान पूरा दिन खेत में मेहनत करता है, फिर भी शाम तक उसके हाथ खाली रह जाते हैं।