शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के ग्राम टोंका में रहने वाले रामगणेश यादव ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनके अनुसार गांव में राशन वितरण का काम देखने वाले सेल्समैन सिंधिया यादव ने उनसे बिना खाद्यान्न दिए जबरदस्ती अंगूठा लगवाने का दबाव बनाया। रामगणेश का कहना है कि जब उन्होंने अंगूठा लगाने से इंकार किया, तो आरोपी उनके घर पहुंच गया और वहां तोड़फोड़ कर दी।