सकलडीहा: चंदौली में यातायात पुलिस ने की सघन चेकिंग, 212 वाहनों का चालान, ₹248000 का जुर्माना
जिले में यातायात पुलिस एवं जनपदीय थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार को विशेष सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 212 वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। टीम ने इनसे ₹248000 का जुर्माना वसूला। प्रभारी निरीक्षक यातायात सत्य प्रकाश यादव के नेतृत्व में यातायात पुलिस, थानों की पुलिस ने जिले भर में यह चेकिंग की।