बख्शी का तालाब: महिगवां थाने का घेराव, भ्रष्टाचार पर BKT विधायक योगेश शुक्ला का कड़ा एक्शन
लखनऊ में BKT विधायक योगेश शुक्ला गुरुवार देर रात एक्शन मोड में दिखे। अवैध वसूली और भ्रष्टाचार की शिकायतों से नाराज़ होकर उन्होंने समर्थकों संग महिगवां थाने का घेराव किया। विधायक ने SI धीरेंद्र राय और सिपाही पप्पू कुशवाहा पर फर्जी चालान काटने और पीड़ितों को धमकाने के गंभीर आरोप लगाए।