पलवल: गांव जटोली में दहेज लेने वालों के सामने देवेन्द्र सरपंच के परिजनों ने पेश की मिसाल, ₹21 लाख लौटाए
Palwal, Palwal | Nov 29, 2025 पलवल के गांव जटोली के रहने वाले एक दूल्हे व मौजूदा सरपंच परिवार ने दहेज ना लेकर मिशाल पेश की है। जहां पलवल में बेटी की शादी समारोह में दहेज लेने की होड़ लगी रहती है। वही जटोली निवासी सरपंच परिवार व दूल्हे ने 21 लाख रुपये का दहेज लड़की के परिजनों को समाज के सामने वापस कर मिशाल पेश की है। वह अपने परिवार की किसी भी शादी में ना दहेज लेंगे और ना ही दहेज देंगे।