कुकड़ू प्रखंड के कुकड़ू व बेरासीसिरूम में झुंड से बिछड़ा जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. झुंड से बिछड़ा जंगली हाथी ने कुकड़ू हाट के समीप अनिल रजक के पीडीएस दुकान में रखे चावल व गेहूं को खाया. वही करीब 12 संख्या में आय जंगली हाथियों का झुंड ने बेरासीसिरूम में जमकर उत्पात मचाया. हाथियों ने लेड़ा महतो का धान, टमाटर और आलू को खाया. वही सोनाराम महतो, दुर्गा चरण