वन परिक्षेत्र गुरुर के जंगल में इसके पहले दंतेल हाथी, जंगली सुअर, तेंदुआ, भालू जैसे अन्य तरह से वन्य प्राणियों की समय समय पर दस्तक हुई है, जहां पालतू जानवर, फसल, मकान के अलावा जनहानि जैसे घटनाएं भी हो चुकी है, लेकिन अब बाघ दिखने की जानकारी पर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बनने लगा है।