शनिवार अहले सुबह से ही खजौली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। आसमान में बादल छाया हुआ है। तेज हवा भी बह रही है। हवा में काफी कनकनी है। आसमानों से शीत की बारिश भी हो रही है। शनिवार सुबह 6:00बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने पूरे मधुबनी जिला में मधुबनी में अलर्ट भी जारी किए हुए हैं। मधुबनी जिला प्रशासन भी इसको लेकर पूरी तरह से अलर्ट और जागरुक कर रही है।