भदोखर थाने की पुलिस ने,भ्रमण के दौरान शनिवार की रात को थानाक्षेत्र,चोरी के समान के साथ एक,अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है,जिसको थाना कार्यालय पर लाकर अभियोग पंजीकृत करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।इस पूरे मामले पर थाना प्रभारी राकेश चंद आनंद ने बताया कि,गिरफ्तार किया गया अभियुक्त,विशाल थाना,भदोखर के भी नेहरा गांव का रहने वाला है।