धौलपुर: धौलपुर में इंसानियत की मिसाल, एक ई-मित्र संचालक ने मृत बंदर के बच्चे को दिया बेटे जैसा सम्मान
आज के दौर में, जब इंसान अपने ही अपनों के दुख-दर्द से बेख़बर हो गया है, रिश्ते और संवेदनाएं केवल पैसों और मतलब तक सीमित रह गई हैं… ऐसे समय में धौलपुर की सड़कों पर मानवता आज भी जिंदा है — यह साबित कर दिखाया है एक साधारण से ई-मित्र संचालक ने। कोतवाली थाने के पास स्थित उदय ई-मित्र संचालक उदय सिंह के सामने सोमवार सुबह एक हृदय विदारक दृश्य था। उनकी दुकान के पास दो