द्वारका: खुले आसमान पर छाया काले धुएं का साया, चश्मदीदों ने बताया अग्निकांड का मंजर
द्वारका में स्थित गुरु गोविंद इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी में लगे भीषण आग के मामले में चश्मा ईदगाह यश और युवराज ने घटना के बारे में बताया। उन्होंने बताया की कैसे दिन में आसमान में कला धुआं छा गया। जब भाग कर देखने गए तो कॉलेज के अंदर भीषण आग लगी हुई थी, उन्होंने तुरंत पुलिस को कॉल करके इसकी सूचना दी। जिसके बाद राहत कार्य शुरू किया गया....