हरदोई के हरियावां क्षेत्र के निदुरा गांव निवासी राजीव पाल दिल्ली में ट्रांसपोर्ट पर काम करता था अभी 30 नवंबर को ही गांव आया था।चचेरे भाई योगेंद्र पाल ने बताया कि राजीव गुरुवार की शाम को बाइक से हरियावां बाजार सब्जी लेने गए थे और वहां से सब्जी लेकर घर वापस लौट रहे थे तभी गाढ़ीपुरवा के पास अज्ञात वाहन बाइक में टक्कर मार दी जिसमें राजीव गंभीर रूप से घायल हो गया।