दिल्ली से नैनीताल घूमने पहुंचे तीन पर्यटक आपस में भीड़ गए और मारपीट पर उतर आए। जिसके बाद पुलिस ने तीनों ने खिलाफ कार्रवाई की है। घटना गुरुवार को मल्लीताल मस्जिद के पास की है, जहां उनके झगड़े के कारण सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। मौके पर पहुंचे एसआई दीपक कार्की ने तीनों को शांत कराया और उन्हें कोतवाली ले जाया गया।