पलिया: फार्म टांडा गांव निवासी युवक को सरिया लेने जाते समय कार ने मारी टक्कर, युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
आज बुधवार को दोपहर करीब 3:30 बजे लखीमपुर खीरी के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के ससुर जगदीश ने जानकारी देते हुए बताया है कि उनका दामाद निवासी फॉर्म टांडा कोतवाली क्षेत्र भीरा का निवासी था। जो भीरा कस्बे में स सरिया लेने गया था जहां सरिया लादते समय अचानक वह गिर पड़ा। वहीं तेज रफ्तार निकल रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।