चंदला: सरबई रोड पर स्कूल वैन में गैस भरते समय लगी आग, वाहन जलकर खाक
छतरपुर जिले के चंदला में सरबई मार्ग स्थित ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल की मारुति वैन में सोमवार की दोपहर करीब 1 बजे गैस भरते समय अचानक आग लग गई। वैन बच्चों को लाने-ले जाने के लिए उपयोग होती थी, लेकिन गनीमत रही कि उस वक्त वाहन में कोई बच्चा नहीं था। आग तेजी से फैल गई और वैन धू-धू कर जलने लगी। स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।