पट्टी: पुलिस के फरमान से रुकी पट्टी की ऐतिहासिक रामलीला, पदाधिकारी ने एसपी से कोतवाल को हटाने की की मांग
116 वर्ष पुरानी परंपरा पुलिस के फरमान से रुक गई जहां सन 1990 में पुलिस द्वारा ही पट्टी के मेले की शुरुआत की गई थी। शुक्रवार की शाम को पट्टी कोतवाल अभिषेक सिरोही द्वारा सीतापुर से आए एक व्यापारी को जूते से मारा गया व अभद्रता करते हुए उसे गाली गलौज दी गई। जब इसकी जानकारी रामलीला समिति के पद अधिकारियों को हुई तो पदाधिकारी पट्टी कोतवाली पहुंचे। जहां पर पट्टी कोत