लोहारू: लोहारू पुलिस ने नकली ‘HAVELLS’ इलेक्ट्रिक वायर बेचने का मामला किया उजागर, दुकानदार पर केस दर्ज
Loharu, Bhiwani | Nov 24, 2025 लोहारू, भिवानी — थाना लोहारू पुलिस ने बाजार में नकली इलेक्ट्रिक सामान बेचे जाने की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ‘HAVELLS INDIA LTD’ कंपनी के नकली वायर बंडलों का बड़ा स्टॉक बरामद कर एक दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज किया है।