चौथ का बरवाड़ा स्थित रेलवे स्टेशन चौराहे पर रविवार सुबह करीब 9:00 बजे किन्नरों के दो गुटों में संघर्ष देखने को मिला। अपने-अपने एरिया को लेकर दोनों गुटों में मारपीट, पत्थरबाजी एवं अन्य घटना होने से गाड़ियां भी टूट गई। चौथ का बरवाड़ा थाना प्रभारी हीरालाल मीणा ने बताया कि दोनों पक्षों के लोगों को चौथ का बरवाड़ा पुलिस थाना ले जाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।