घंसौर: आदिवासी बाहुल्य घंसौर में ग्रामीणों को आजादी के बाद भी मूलभूत सुविधाएँ नहीं मिलीं
Ghansaur, Seoni | Nov 24, 2025 आदिवासी बाहुल्य घंसौर विकासखंड क्षेत्र में ग्रामीणों को आजादी के बाद आज तक नहीं मिली मूलभूत सुविधाघंसौर विकासखंड अंतर्गत जिले के अंतिम छोर नर्मदा नदी डूब क्षेत्र अमझर टोला रोटो गांव स्थित है. यह गांव जंगलों के बीच नर्मदा नदी के डूब क्षेत्र मैं स्थित है. इस गांव में ना तो मेडिकल सुविधा पहुंचती है ना ही समय पर बिजली और ना ही पीने के लिए साफ-सुथरा पानी .इस गांव