कोतवाली क्षेत्र के ग्राम महाब में झगड़ा कर रहे चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मंगलवार को कोतवाली प्रभारी ने यज्ञदत्त शर्मा ने बताया कि देव, सोनू, सुनील व सोनू गांव में झगड़ा कर रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया कि चारों आरोपियों के विरुद्ध शांति भंग की कार्यवाही की गई है।