दरियापुर: बिसाही गांव में मातम: पोस्टमार्टम के बाद भीष्म राय का शव घर पहुंचा
दरियापुर थाना क्षेत्र के बिसाही गांव में सोमवार सुबह 11 बजे पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही भीष्म राय का शव घर पहुंचा,पूरे गांव में मातम छा गया।परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गूंज उठा।पत्नी ममता देवी बार-बार चीत्कार कर बेहोश हो जा रही थीं,वहीं वृद्ध मां कौशल्या कुंअर पुत्र वियोग में विलाप विलाप करते अचेत हो गई बच्चों और भाई प्रधान राय का भी रो-रो कर बुरा हाल थापां