कायमगंज: कैंसर खा अड्डे के पास रोडवेज बस की टक्कर से साइकिल सवार छात्र घायल, सीएचसी में कराया गया भर्ती
कायमगंज कोतवाली के गांव शिवरई वरियार निवासी सुरेश चंद्र अपने नाती कार्तिक और नातिन छाया को साइकिल से कायमगंज के दत्तू नगला स्थित एसवी पब्लिक स्कूल छोड़ने जा रहे थे।तभी कैसर खा अड्डे के पास कौशांबी डिपो की एक तेज रफ्तार बस ने की साइकिल में टक्कर मार दी। साइकिल सवार सुरेशचंद्र उनकी नातिन छाया बाल-2 बच गई।नाती कार्तिक बस के पहिए की चपेट में आने से घायल हो गया।