पच्छाद: नेस्ट जैनरेशन जीएसटी को जयराम ठाकुर ने बताया देशवासियों के लिए सरकार का सबसे बड़ा तोहफा
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा नेक्स्ट जेनरेशन GST से पूरे देश के लोग खुश और कांग्रेस के नेता दु:खी हैं।कांग्रेस ने देश पर खूब टैक्स और सैस लादकर देशवासियों को निचोड़ा है । PM नरेंद्र मोदी ने जिस तरीके से अनुच्छेद 370 समाप्त कर ' एक देश, एक प्रधान और एक निशान' का सपना साकार किया। उसी तरह GST लागू कर एक राष्ट्र और एक कर की सुविधा पूरे देश को प्रदान की।